दिल्ली सल्तनत :- रजिया 1236-1240

 रजिया 1236.1240

  • रजिया को लोगों का समर्थन था परन्तु बदायूंए मुल्तानए हाँसी व लाहौर के गवर्नर उसके विरोधी थे प् इल्तुतमिश के समय वजीर निजामुदीन मुल्क मुहम्मद जुनैदी भी रजिया का विरोधी था।
  • रजिया के विर्रुध पहला विद्रोह लाहोर के गवर्नर कबीर अयाज खान ने किया था ।
  • रजिया ने पर्दा त्याग कर पुरुषों के समान कुबा ;कोटद्ध व कुलाह ;टोपद्ध पहनकर दरबार में आना शुरु किया ।
  • अल्तुनिया ने विद्रोह कर दिया और अमीरों ने रजिया के भाई बहरामशाह को गद्दी पर बैठा दिया ।
  • रजिया ने अल्तुनिया से विवाह कर के चतुराई से उसे अपने साथ मिला लिया मगर रजिया बहरामशाह से पराजित हुई व मार्ग में डाकुओं ने रजिया व अल्तुनिया की अक्टूबर 1240 में कैथल के पास हत्या कर दी ।
  • मिनहाजुदीन सिराज के अनुसार रजिया में सभी बादशाही गुण मौजूद थे मगर उसके महिला होने के कारण ये सभी बेकार थे 
  • रजिया ने बलबन को अमीर.ए.शिकार का ख़िताब दिया।