Rajasthan High Court राजस्थान उच्च न्यायालय

राजस्थान उच्च न्यायालय

  • स्थापना - 29 अगस्त 1949 को जयपुर में कि गई।
  • 1958 ई. में पी. सत्यनारायण राव समिति कि सिफारिश पर राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय जोधपुर स्थानान्तरित किया गया।
  • 1977 में राजस्थान उच्च न्यायालय कि ब्रांच/खण्डपीठ जयपुर में स्थापित कि गई।
  • राजस्थान उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायधीशों के कुल

पद = 1 + 49 = 50

  • राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (प्रथम) =   कमलकान्त वर्मा
  • वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश - प्रदीप नन्दराजोग
नोट - वे उच्च न्यायालय जो एक से अधिक राज्यों के लिए काम करते हैं - कोलकता, हैदराबाद, मुम्बई, चैन्नई, चण्डीगढ़, एर्नाकुलम।