Village Development Officer Direct Recruitment 2021 Rajasthan VDO Job 2021

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021

ग्राम विकास एवं पंचायत राज विभाग के लिए राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनत्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ’’भर्ती एवं सेवा अन्य शर्ते’’ नियम 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रिम किये जाते है -

चयनित अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन:- आवेदक चयन के बाद जिस जिले में पदस्थापन चाहते हैं उन जिलों का प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में आवष्यक रूप से भरें। पुनः अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से निर्देषित किया जाता है कि वे अंतिम चयन के बाद जिला आवांटन के लिये ऑनलाईन आवेदन में जिलों का प्राथमिकता का क्रम आवष्यक रूप से भरें। अभ्यर्थियों के अंतिम चयन के बाद पदस्थापन के लिये जिला आवांटन उनकी वरियता (डमतपजद्ध एवं उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये जिलों के प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया जायेगा। अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में जिलों की प्राथमिकता क्रम ध्यानपूर्वक भरें, बाद में इनमें किसी भी प्रकार का संषोधन स्वीकार नहीं किया जावेगा। बोर्ड द्वारा रिक्त पदो ंके अनुसार अंतिम चयन सूची ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को उपलब्ध करवाई जायेगी। अभ्यर्थियों को जिलों का आवांटन विभाग द्वारा मेरिट एवं अभ्यर्थियों द्वारा दी गई प्राथमिकता (डमतपज ब्नउ च्तममितमदबम) के अनुसार किया जावेंगा। जिन आवेदकांे द्वारा जिलों के प्राथमिकता क्रम का उल्लेख नहीं किया जाता है तो उनकी प्राथमिकता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा तय की जायेगी।


Rajasthan VDO Job 2021 (1)

Rajasthan VDO Job 2021 (2)

Rajasthan VDO Job 2021 (3)

Rajasthan VDO Job 2021 (4)

Rajasthan VDO Job 2021 (5)

Rajasthan VDO Job 2021 (6)

Rajasthan VDO Job 2021 (7)

Rajasthan VDO Job 2021 (8)

Rajasthan VDO Job 2021 (8)

Rajasthan VDO Job 2021 (9)

Rajasthan VDO Job 2021(11)

Rajasthan VDO Job 2021 (12)