RAJ SINGH PRATHAM (1652 --1680 )


राज सिंह प्रथम :- (1652 --1680 )
शासनकाल (1652 --1680)
 राज्याभिषेक (10 अक्टूबर 1652)
 महाराणा राजसिंह ने विजय कट कातू की उपाधि धारण की
  • 1652 -1662 में अकाल राहत कार्यों के लिए गोमती नदी के पानी को को रोककर राजसिंह ने राजसमंद जिले में राजसमंद झील का निर्माण करवाया। राजसमंद झील की नींव घेवर माता माता द्वारा रखी गई ।घेवर माता बिना पति के सती होने वाली देवी है ।इसका मंदिर राजसमंद झील के किनारे बना है
  •  राजसमंद झील का उत्तरी किनारा नौ चौकी पाल कहलाता है ।जिस पर 25 पत्थरो पर संसार का सबसे बड़ा शिलालेख राज प्रशस्ति रणछोड़ भट्ट तैलंग द्वारा संस्कृत में लिखा गया। शिलालेख में बप्पा रावल से लेकर राज् सिंह के समय तक का मेवाड़ का इतिहास मिला है। औरंगजेब राज सिंह का विरोधी हो गया जिसके निम्न कारण थे ____
  • राजसिंह ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण करवाकर 1615 ईस्वी की मुगल मेवाड़ संघ तोड़ दी (मुख्य कारण )
  • राज सिंह ने मेवाड़ में जजिया कर नहीं वसूला
  • राज सिंह ने मारवाड़ के राजा अजीत सिंह की सहायता की थी।
  •  राज सिंह ने किशनगढ़ की राजकुमारी चारुमति से विवाह किया। जिससे औरंगजेब विवाह करना चाहता था।

 नोट 1657 के मुगल उत्तराधिकार संघर्ष में मेवाड़ के राजा महाराणा से औरंगजेब ने सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया था ?  महाराणा राज सिंह से
  • राज सिंह मथुरा से 1671 में औरंगजेब के विरोध से दो कृष्ण जी की मूर्तियां मेवाड़ लाया तथा सिंघाड़ (नाथद्वारा ) द्वारकाधीश कांकरोली( राजसमंद )में कृष्ण जी की दोनों प्रतिमा स्थापित की।
  • नाथद्वारा की पिछवाई कला कृष्ण लीला से संबंधित है। नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी का मंदिर राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय की पुष्टिमार्ग प्रमुख पीठ नाथद्वारा का अन्नकूट महोत्सव ,डांग नृत्य प्रसिद्ध है ।केले की साजिया प्रसिद्ध है ।नाथद्वारा चित्रकला शैली की शुरुआत राजसिहं द्वारा की गई केले के वृक्षों के चित्र शैली के मुख्य विशेषताएं हैं
  • कांकरोली राजसमंद में टायर ट्यूब भी बनाने का सबसे बड़ा कारखाना है
  • राजसिंह ने अपने सैनिक रतन सिंह चुंडावत को किशनगढ़ पर आक्रमण हेतु भेजा लेकिन युद्ध में अपनी पत्नी की याद आने पर वह युद्ध नहीं करना चाहता था। तब उसकी पत्नी हाडी रानी (सलह कवर )ने अपना सिर काट के निशानी के रूप में भेजा सलह कवर का स्मारक सलूंबर( उदयपुर) में बना है
  • राजस्थान की पहली महिला बटालियन हाडी रानी बटालियन है ।सेनानी कविता कवि मेघराज मुकुल